गणेश महोत्सव समिति संरक्षक ने किया सम्मानित
बांदा । गणेश महोत्सव समिति के तत्वाधान में आज समिति के संरक्षक श्याममोहन धुरिया ने महेश्वरी देवी परिसर में कैम्प लगाकर गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन जुलूस में निकलने वाले पंडालों को सील्ड देकर उनका उत्साह वर्धन किया और भगवान श्रीगणेश का आर्शीवाद प्राप्त किया।
गौरतलब हो कि आज अनंत चतुर्दशी के पर्व के अवसर पर शहर में भगवान श्री गणेश के सजे लगभग 150 पंडालों का आज अश्रुपूरित नेत्रों के बीच विशाल विसर्जन जुलूस निकाला गया। महेश्वरी देवी मंदिर परिसर में गणेश महोत्सव समिति के संरक्षक व वरिष्ठ भाजपा नेता श्याममोहन धुरिया ने कैम्प लगाकर मूर्ति पंडालों के आयोजकों को सील्ड देकर सम्मानित किया और श्रीगणेश भगवान का आर्शीवाद प्राप्त किया।
सील्ड वितरण समारोह के दौरान उनके साथ अमित सेठ भोलूए चन्द्रमोहन बेदीए राजकुमार राजए सचिन चीताए बिक्की बनियाए संतोष मिश्राए महेन्द्र चौहान आदि मौजूद रहे।