रात्रि जागरण में कलाकारों ने प्रस्तुत किये कार्यक्रम
हमीरपुर। नगर के गौरा देवी नई बस्ती मोहल्ले में गणेश प्रतिमा की स्थापना 31 अगस्त को की गई थी। कमेटी के संचालक उदयपाल सिंह पंकज भदौरिया ने बताया कि विगत 15 वर्षों से प्रतिवर्ष गणेश चतुर्थी के मौके पर गणेश प्रतिमा की स्थापना की जाती है।
उन्होंने बताया कि शाम के प्रतिदिन गणेश जी व शंकर जी के बारे में बच्चों से प्रश्न पूंछे जाते हैं। सही उत्तर देने वाले बच्चों को पुरस्कार भी वितरित किया जाता है। उन्होंने बताया कि मिट्टी से निर्मित गणेश प्रतिमा ढाई फुट ऊंची स्थापित की गई है।
जिनका प्रतिदिन पूजन और अर्चन किया जाता है। पूजन अर्चन के समय मोहल्ले के बच्चे और सभी मोहल्लेवासी एकत्रित होते है। बच्चो द्वारा प्रतिदिन सांस्कृतिक, हास्य नाटक, डांस व अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाते है। जिसे देखने के लोगो की भारी भीड़ उमड़ती है।
कार्यक्रम में मानवी, रिया द्विवेदी, सोनिका निषाद, बिट्टू शर्मा, अंजली, काव्या, शनि छोटू सहित आदि बच्चो द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी। जिससे लोगो को झूमने पर मजबूर कर दिया। वही आज रात्रि जागरण का आयोजन समाजसेवी महेश शर्मा द्वारा किया गया। जिसमें कानपुर की टीम ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगो को भाव विभोर कर दिया।
इस मौके पर महेश शर्मा, अनुराग शर्मा, अमित शर्मा, पंकज भदौरिया, बिपिन शर्मा, प्रांशू शर्मा, अमित शर्मा, पुष्पेन्द्र शर्मा, खुशीराम आचार्य, भूरा निषाद, अनुराग शर्मा, दिनेश, हरिओम, राज निषाद, विनीत श्रीवास्तव, दिनेश एवं मोहल्ले वासियों का सराहनीय योगदान रहा।