उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंप समस्या समाधान की मांग
पैलानी/बांदा। पैलानी तहसील के निवाई गांव के ग्रामीण शिवा द्विवेदी सोनू सिंह अनवर अली रोहित सिंह कुलदीप सिंह रवि सिंह दीपू दीक्षित पुष्पेंद्र सिंह धर्मेंद्र यादव शशिकांत सज्जन आदि लोगों ने उपखंड अधिकारी विद्युत वितरण खंड को शिकायती पत्र देते हुए कहा है की हमारे ग्राम निवाई च की विद्युत लाइन पहले कालेश्वर पावर हाउस से जुड़ी हुई थी मशीन खराब हो जाने की वजह से विद्युत विभाग के अधिकारियों ने हमारे गांव की विद्युत लाइन को काट कर के उसे पलानी पावर हाउस में स्थाई रूप से जोड़ा गया है पावर हाउस दूर होने की वजह वह बीच में जंगली क्षेत्र पढ़ने की वजह से आए दिन टूट रहे विद्युत के तार वह फूलों से गांव की लाइन अक्सर बाधित रहती है जिसको पुनः कालेश्वर पावर हाउस से जोड़े जाने की मांग की है।