आधा दर्जन दबंगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
– पुलिस ने पीड़िता का न्यायालय में कराया बयान
पैलानी/बंादा। पैलानी थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली पीड़िता ने 6 सितंबर को करीब 4 माह तक अपहरण कर दिल्ली में रखकर शादी का जेवर उतरवाकर मामले को रफा-दफा करने वाले 6 दबंगों के विरुद्ध पीड़िता ने थाना पैलानी में मुकदमा दर्ज कर बताया कि 20 मई की शाम वह ससुराल के घर के सामने बारात आई थी वह देख रही थी तभी पिता की निजी दुश्मनी के कारण ग्राम निहालपुर मजरा जगदीशपुर सुल्तानपुर घोष खागा के मनोज, ओमप्रकाश, काशीराम, अनुज ,जय सिंह जयकरण ने खपटिहाकला से अगवा कर दिल्ली ले गए और 4 माह तक रखा और वही उसका जेवर भी उतरा लिया वही जयकरण द्वारा 3 दिन पहले खागा फतेहपुर लाया गया वही पिता की तहरीर पर थाना पैलानी में मुकदमा दर्ज किया गया है बता दें कि प्रधानी और पूर्व प्रधानी की चुनावी रंजिश के चलते यह घटना हुई वही पैलानी पुलिस ने अपहरण तथा मर्जी के बिना जेवर मंगलसूत्र आदि को बेच लेने पर धारा 365 व406 का मुकदमा दर्ज किया है वही चौकी इंचार्ज खपटिहाकला ने जयकरण के घर से शादीशुदा युवती को बरामद किया। वही थानाध्यक्ष पैलानी ने बताया कि पीड़िता के न्यायालय में 164 के बयान कराए जा रहे हैं, बयानों के आधार पर अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी।