ग्राम तेरामाफी में ऐतिहासिक दंगल का हुआ आयोजन
तिंदवारी (बांदा)। तिंदवारी विकासखंड के ग्राम तेरही माफी में पुरातन, पारंपरिक, बांके बिहारी जलविहार मेला के अवसर पर आयोजित होने वाले ऐतिहासिक दंगल में नामी-गिरामी पहलवानों ने कुश्ती कला का प्रदर्शन कर मंत्र मुक्त कर दिया।
दो दिवसीय बाकी बिहारी जलविहार मेला के अंतिम दिन बुधवार को आयोजित ऐतिहासिक दंगल का शुभारंभ स्वामी परमेश्वर दास महाराज द्वारा हनुमान जी की पूजा के साथ किया गया।
यहां फतेहपुर, आगरा, दिल्ली, हमीरपुर, प्रतापगढ़, बनारस, भोपाल सहित देश के कोने-कोने से आए नामी-गिरामी पहलवानों द्वारा कुश्ती कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर रवि पहलवान दिल्ली तथा वीरेंद्र पहलवान हमीरपुर, लोहा पहलवान दिल्ली तथा अनूप पहलवान आगरा, अंकित कानपुर तथा अशोक फतेहपुर, हुकुम हमीरपुर तथा चुना पहलवान दिल्ली की कुश्ती ने सभी को रोमांचित कर दिया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने जलविहार तालाब का सुंदरीकरण करने की घोषणा की और कहा कि 300 साल पुराने इस ऐतिहासिक, पारंपरिक, सांस्कृतिक कार्यक्रम के हम सभी गवाह हैं। इस तरह की सांस्कृतिक धरोहरें हम सब को गौरवान्वित करती हैं। दंगल का संचालन राम भवन पहलवान ने की जबकि कुश्तियों का नामांकन डॉक्टर चंद्रमौलि श्रीवास्तव द्वारा किया गया।
इस अवसर पर पूर्व प्रधान तेरहीमाफी तथा जिला संयोजक पंचायत प्रकोष्ठ राजनारायण द्विवेदी, कोऑपरेटिव बैंक चेयरमैन बद्री प्रसाद त्रिपाठी, भाजपा नेता रामकरण सिंह बच्चन, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि बलवान सिंह, ब्लाक प्रमुख जसपुरा प्रतिनिधि महेश निषाद,चेयरमैन प्रतिनिधि भूरेलाल फौजी, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी आनंद स्वरूप द्विवेदी, दिलीप गुप्ता, पूर्व प्रधान जौहरपुर सानू सिंह, प्रधान प्रतिनिधि जयकरण वर्मा, सिंघौली प्रधान अरुण कुमार शुक्ला, लौमर प्रधान योगेंद्र तिवारी, नवीन श्रीवास्तव, मटौंध प्रधान धर्मेंद्र सिंह, शिव मोहन सिंह, बलबीर सिंह आदि उपस्थित रहे।