जय गणेश देवा की प्रस्तुति पर झूमे दर्शक
भरुआ सुमेरपुर। मंगलवार की रात कस्बे के नगर पंचायत के पास के गणेश पंडाल में कानपुर से आए सत्यम शिवम सुंदरम पार्टी के कलाकारों ने राधा-कृष्ण,शिव-पार्वती, कृष्ण,सुदामा की जीवन्त झांकियां प्रस्तुत करके दर्शकों को भावविभोर कर दिया।
मंगलवार की रात नगर पंचायत कार्यालय के निकट स्थापित गणेश पंडाल में समिति की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कराया गया। कानपुर से आए सत्यम शिवम सुंदरम पार्टी के कलाकारों ने राधा-कृष्ण, शिव-पार्वती,कृष्ण, सुदामा आदि देवी-देवताओं को जीवंत झांकियों के साथ गीत नृत्य प्रस्तुत कर के लोगों को भक्ति भाव से भर दिया।
श्रीगणेश के जय गणेश देवा की प्रस्तुति को जमकर सराहा गया। इस अवसर पर गणेश उत्सव समिति के अध्यक्ष सुरेश उर्फ बाबू सोनी, व्यापार मंडल अध्यक्ष महेश गुप्ता दीपू,श्याम जी तिवारी,सोनू तिवारी, अमर ओमर,विनीत गुप्ता,संदीप गुप्ता,गंगा सोनी,गोविंद ओमर, बालगोपाल गुप्ता, कोमल सिंह आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।