गणेश महोत्सव सहित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे डिप्टी सीएम

बांदा। प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य 9 तथा 10 सितंबर को जनपद प्रवास पर रहकर विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेते हुए जिले का भ्रमण करेंगे। पहले दिन अलीगंज में नूतन बाल समाज द्वारा आयोजित शताब्दी गणेश महोत्सव कार्यक्रम में भाग लेंगे।

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी आनंद स्वरूप द्विवेदी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य 9 सितंबर शुक्रवार को सायं बांदा पहुंचेंगे जहां शाम 6ण्05 बजे गणेश भवनए शास्त्री नगरए अलीगंज में नूतन बाल समाज द्वारा आयोजित शताब्दी गणेश महोत्सव कार्यक्रम में भाग लेंगंे।


इसके बाद सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम के बाद 10 सितंबरए शनिवार को 9ण्40 बजे जिला भाजपा कार्यालय में संगठन के पदाधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक और कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे। 10ण्50 बजे कृषि विश्वविद्यालय का निरीक्षणए 11ण्15 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के उद्यमियों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ अलग.अलग बैठक करेंगे।

जबकि कलेक्ट्रेट सभागार में ही 12ण्35 बजे प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे। 11ण्55 बजे पहड़िया दाई ;पोण्डराद अमृत सरोवर का निरीक्षण और 14ण्25 बजे आदर्श इंटर कालेज बिसंडा में चौपाल कार्यक्रम में भाग लेंगे तथा यहीं से फतेहपुर जनपद के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker