गुरूजन व बुजुर्ग सम्मान कार्यक्रम का हुआ आयोजन
कुरारा-हमीरपुर। कस्बा कुरारा में सत्रह दिवसीय महासाधना महोत्सव के पांचवे दिन गुरुजन व बुजुर्ग सम्मान कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम संयोजक समाज सेवी शिवनारायण तिवारी के आवास पर उन्नीसवां सत्रह दिवसीय महासाधना महोत्सव के पांचवे दिन गुरुजन व बुजुर्ग सम्मान कार्यक्रम में अंग वस्त्र, पेन, झोला देकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर कवि सम्मेलन आयोजित किया गया। जो शाम 6 बजे तक चलता रहा। वही मंगलवार से रात में रामलीला की शुरुआत हो गई।