आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में मना योग दिवस

हमीरपुर। आज नगर के स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कांलेज हमीरपुर के माधव भवन सभागार मे योग दिवस का कार्यक्रम मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप मे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघचालक शारदादीन यादव ने कहा कि योग करने से तन-मन स्वस्थ एवं निरोग होता है तथा उन्होने विद्यालय के समस्त शिक्षको एवं छात्र-छात्राओ को नियमित योग से होने वाले लाभो के बारे मे बताते हुए कहा कि नियमित योगाभ्यास से हमे अस्पताल जाने की जरुरत नही रहती और इसे करने से हमारा शरीर स्वस्थ्य एवं निरोग रहता है एवं प्राचीन काल मे ऋषि मुनि योग के बल पर कई दिनो तक शरीर से विमुक्त होकर विचरण करते रहते थे तथा पुनः वापस अपने शरीर मे प्रवेश कर लेते थे। यह योग के सतत् अभ्यास का भी परिणाम था।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधान लिपिक उमाशंकर ने शारीरिक शिक्षक के रुप मे अष्टम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के तहत विभिन्न प्रकार के आसन, व्यायाम और प्राणायाम का अभ्यास कराया तथा सभी को नियमित योग से होने वाले लाभो के बारे मे विस्तृत वर्णन किया।

कार्यक्रम का विधिवत संचालन विद्यालय के सर्व व्यवस्था प्रमुख कमलकान्त मिश्र ने किया। कार्यक्रम के अन्त मे आभार ज्ञापित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य रामप्रकाश गुप्ता ने कहा कि ‘‘पहला सुख निरोगी काया’’ अर्थात यदि हमे शरीर को स्वस्थ्य रखना है, तो हमे योग को अपनाना होगा और इसी के बल पर हम अपने आप को स्वस्थ रख सकते है। अतः हमे अपने जीवन मे योग और प्राणायाम को सम्मिलित करना चाहिये।

अन्त में उन्होने आये हुए अतिथियो छात्र-छात्राओ एवं शिक्षको का आभार ज्ञापित किया। अन्त मंे कल्याण मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। यह जानकारी विद्यालय के मीडिया प्रभारी आचार्य वेदप्रकाश शुक्ल ने दी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker