अग्नि सचेतकों को किया गया प्रशिक्षित
हमीरपुर। शासन द्वारा निर्धारित 100 दिवस कार्ययोजना के अन्तर्गत जनपद हमीरपुर में आज फायर सर्विस टीम द्वारा पुलिस अधीक्षक हमीरपुर के नेतृत्व में अग्निसचेतक एवं जनजागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत फायर सर्विस स्टेशन परिसर के में लगभग 100 अग्निसुरक्षा मित्र (स्वयं सेवक) को प्रशिक्षण दिया गया।
इसके अतिरिक्त अग्नि शमन टीम ग्रामीण/शहरी क्षेत्रों में जाकर लोगों को जागरूक करने हेतु अग्निसुरक्षा के सम्बन्ध में जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, इन अग्नि शाचेतकों को दुर्घटना/आग लगने पर फंसे लोगों बाहर निकालने/अग्नि शमन यंत्रों के संचालन/आग बुझाने हेतु पानी/रास्ते आदि की सही जानकारी अग्नि शमन स्टेशन को उपलब्ध कराने, अगर बिजली से लगी आग है।
तो सर्व प्रथम बिजली काटने व अन्य आकस्मिक स्थितियों से निपटने हेतु तैयार किया जा रहा है, प्रशिक्षण कार्यक्रम में फायर सर्विस टीम द्वारा प्रत्येक ब्लांक स्तर पर 100 लोगों को प्रशिक्षित किया जा रहा है।
जिन्हें विभाग के साथ समन्वय हेतु व्हाट्सएप ग्रुप के मन्ध्यम से जोड़ा जा रहा है, इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत लगभग 750 अग्नि सचेतकों सूचिबद्ध कर प्रशिक्षित किया गया है, यह अग्नि सचेतक अपने गांव/शहर के लोंगो को इस संबंध में प्रशिक्षित करेंगे।
पुलिस अधीक्षक हमीरपुर द्वारा अग्नि शाचेतकों को प्रशिक्षण उपरांत प्रमाण पत्र प्रदान किये गए। साथ ही युवाओं को पुलिस/अगिशमन विभाग में कैरियर बना कर समाज सेवा से जुड़ने हेतु प्रेरित किया तथा भारतीय सेना में भर्ती हेतु नवीन योजना अग्निपथ के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई था। युवाओं को अग्निवीर बनने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी अन्य सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।