उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने बीएसए को सौंपा ज्ञापन

हमीरपुर। आज उत्तर प्रदेशीय शिक्षक संघ ने बीएसए को ज्ञापन सौंपकर बताया कि अध्यापको को अवशेष एरियर भुगतान कराये जाये, वित्तीय वर्ष 2021-22 हेतु अवशेष कनवर्जन काष्ट जो अभी तक अवशेष है, शीघ्र विद्यालयो के खातो मेें भेजी जाये, माह जनवरी, फरवरी व मार्च 2022 की अवशेष रसोइया का मानदेय रसोइयों के खाते में भिजवाये जाये, वित्तीय वर्ष 2021-22 हेतु अभिभावको के खातो में बच्चो को दो जोड़ी डेªेस, जूता, मोजा व स्वेटर हेतु एसबीआई के माध्यम से शासन द्वारा भेजी गयी थी, परंतु ज्यादातर अभिभावको द्वारा खरीददारी नही की गयी है। जिससे बच्चे नंगे पैर आते है, जो बच्चे नंगे पैर दोपहर में आते है।

जिससे बच्चो को परेशानी होती है। विद्यालय का समय परिवर्तन कर 7ः30 से 11 बजे तक किया जाये, फल वितरण की धनराशि गत वर्ष से विद्यालयो के खातो में नही भेजी गयी, तत्काल भेजी जाये, फ्लैक्सी फूड़ की धनराशि भी गत वर्ष की लम्बित है। उपरोक्त 6 सूत्रीय मांगो पर तत्काल प्रभाव से निस्तारण किया जाये।

इस मौकै पर जिलाध्यक्ष राजबहादुर दक्ष, महामंत्री कमल किशोर, संदीप सोनकर, रणविजय चक्रवर्ती, सुरेश सोनकर, अनिल कुमार सहित आदि शिक्षक मौजूद रहे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker