बिलायती बंबुल दे रहे हादसों को दावत

 बिलायती बबूल कटवाने को लेकर लोनिवि नहीं दे रहा ध्यान0 रोड के दोनो तरफ उगे कटीले पेड़ों से रोड भी हुए संकरे

हमीरपुर। सरीला क्षेत्र की सड़कों के किनारे खड़े बिलायती बबूल के पेड़ों की वजह से वाहन चालकों को इन दिनों भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

कांटेदार झाड़ियां सड़कों को सिकोड़ती जा रही है। जिससे संकरी सड़कों पर कई जगह वाहनों के साइड लेने के लिए भी जगह कम पड़ने लगी है।

ऐसी स्थिति में वाहनों के फंसने से सड़क हादसे बढ़ते जा रहे हैं।बिवांर-सरीला रोड़ पर बंगरा गांव के पास, ममना-टाई रोड़ के पास, धौहल-कटेहरी रोड, राठ-जलालपुर रोड पर भी जगह-जगह बिलायती बबूल के पेड़ सड़कों के किनारे उग गए है।

जिनकी वजह से सड़कों की चौड़ाई बेहद कम होती जा रही है। पेड़ों की झूलती हुई कांटेदार टहनियां दो पहिया वाहन चालकों के लिए सबसे बड़ी मुसीबत बनी हुई है।

क्योंकि, दूसरे वाहनों से साइड लेते समय यह टहनियां बाइक सवारों के मुंह और शरीर से टकरा जाती है और बाइक सवार बाइक सहित सड़क पर गिरकर घायल हो जाते हैं।

इस तरह के कई हादसे क्षेत्र पर हो चुके हैं। जिससे वाहन चालक बेहद परेशान है। समाजसेवी देवेंद्र यादव ने बताया कि इसकी कई बार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से रोड किनारे खड़े बिलायती बबूल हटवाने को लेकर कहा गया है।

लेकिन, पीडब्लूडी विभाग के अभियंता कोई ध्यान नहीं देते हैं। इसी तरह से राहगीर विमलेश का कहना है कि कई वर्षों से रोड किनारे खड़े बिलायती बबूल न काटे जाने से धौहल से जलालपुर मोटरसाइकिल से आने जाने में मुश्किल होती है।-

क्या कहते हैं अधिकारीइस संबंध में अधिशासी अभियंता अरविंद कुमार का कहना है कि बारिश के चलते राठ-कदौरा मार्ग, बिवांर-सरीला मार्ग, धौहल-कटेहरी मार्ग, ममना- टाई मार्ग में रोड किनारे खड़े बिलायती बबूल बढ़ गए हैं। जिन्हें दो सप्ताह के अंदर साफ करवा दिया जाएगा।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker