अगले हफ्ते से आम लोगों के लिए खुल सकता है सेंट्रल विस्टा एवेन्यू, जानें डिटेल

दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विजय चौक से इंडिया गेट तक पुनर्विकसित ‘सेंट्रल विस्टा एवेन्यू’ का उद्घाटन गुरुवार को कर सकते हैं. शहर का सबसे लोकप्रिय सार्वजनिक स्थान माने जा रहे पुनर्विकसित सेंट्रल विस्टा एवेन्यू में पैदल रास्ते पर लाल ग्रेनाइट का इस्तेमाल किया गया है, जिसके चारों ओर हरियाली है और इसका क्षेत्रफल 1.1 लाख वर्ग मीटर है.

राजपथ पर 133 से अधिक प्रकाश स्तंभ, 4,087 पेड़, 114 आधुनिक संकेतक और कई बगीचे हैं. यह पहली परियोजना है, जो मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास योजना के तहत पूरी हुई है. एक अधिकारी ने कहा, ‘काम समाप्त हो गया है. प्रधानमंत्री के आठ सितंबर को पुनर्विकसित एवेन्यू का उद्घाटन करने की संभावना है.’

योगी सरकार का बड़ा निर्देश ,एनसीआर की तर्ज पर गठित होगा ‘उत्तर प्रदेश राज्य राजधानी क्षेत्र’

एक आधिकारिक दस्तावेज के अनुसार, 900 से अधिक प्रकाश स्तंभ हैं, जिनमें राष्ट्रपति भवन और इंडिया गेट के बीच राजपथ पर लगे और अन्य बगीचों के प्रकाश स्तंभ शामिल हैं. प्रकाश स्तंभ का उद्देश्य सेंट्रल विस्टा को चौबीसों घंटे पैदल चलने वालों के लिये अधिक अनुकूल बनाना है. आठ सुविधा खंड बनाए गए हैं, जबकि चार पैदल यात्री अंडरपास पूरे खंड में बनाए गए हैं. इसके अलावा लाल ग्रेनाइट से बनीं 422 बेंच हैं.

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker