बाढ प्रभावित लोगो को वितरित किये गये लंच पैकेट
कुरारा-हमीरपुर। जहां बाढ़ से चारो ओर तबाही का मंजर है। लोग आशियानों को छोड़ झोपडो में डेरा डाल रहे है। वही बाढ़ पीड़ितों का राशन आदि सब बाह जाने से उन्हें और ज्यादा समश्याओ का सामना करना पड़ रहा है।
जिस पर कस्बे की कुछ निजी संस्थाओं द्वारा आगे आकर उन्हें भोजन आदि वितरण किया जा रहा है। जिसकी लोग सराहना भी कर रहे है।
कुरारा कस्बे के मंडी समिति के पास संचालित हाई टेक कम्प्यूटर सेंटर के संचालक मनोज यादव व पीयूष यादव ने बताया उनके सेंटर में पढ़ने वाले छात्र व छात्राओं सहित बाढ़ पीड़ित ग्राम सिकरोड़ी, कोतुपुर पटिया, बचरौली, पारा, कंडोर आदि का भ्रमण कर बाढ़ पीड़ित लोगों को सेंटर में छात्र, छात्राओं द्वारा खुद तैयार किये गए लांच पैकेट वितरित किये जा रहे है।
उनका मानना है कि अगर कुछ संस्थाएं या समाजसेवक स्वयं खुद आगे आये तो इस बाढ़ रूपी विभीषिका का पूरा भार सरकार के कंधों पर नही होगा और उनकी मदद कर आत्मशांति भी पा सकेंगे।