सीएम केजरीवाल बोले- मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करेंगे, मुझे भी गिरफ्तार कर सकते हैं
दिल्लीः शराब घोटाले मामले (Delhi Liquor Scam) में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) से सीबीआई (CBI) पूछताछ कर रही है. अब इस मामले में सोमवार को सीएम केजीरवाल ने एक बड़ी बता कही है. उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करेंगे हो सकता है कि मुझे भी गिरफ्तार करें. इसके साथ ही दिल्ली सीएम ने कहा कि शराब नीति में कमी है.
लखीमपुर के बाद किसानों का दिल्ली कूच, सात बॉर्डरों पर पुलिस की नाकेबंदी
बता दें कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया गुजरात दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने गुजरात की जनता से कई चुनावी वादे किए तो वहीं बीजेपी पर निशाना भी साधा.