रेलवे स्टेशन की कुर्सियों पर गिरता है बारिश पानी
उरई/जालौन,संवाददाता। लाखों रुपये खर्च होने के बावजूद नगर के रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को कुर्सियों की जगह जमीन पर बैठकर ट्रेन का इंतजार करना पड़ता है। क्योंकि बारिश के दौरान प्लेटफार्म पर स्थापित कुर्सियों पर बारिश का पानी झरने की तरह गिरता है।
यह दृश्य एक कुर्सी का नहीं बल्कि स्टेशन पर स्थापित लगभग एक दर्जन कुर्सियों का यही हाल है। इस दौरान महिलाओं बुजुर्गों को ज्यादा परेशानी होती है। महिलाओं के जमीन पर बैठने से जहां कपड़े गंदे होते हैं। वहीं बुजुर्गों को जमीन पर बैठने में समस्या का सामना करना पड़ता है।
लेकिन रेलवे प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है और लोग जमीन पर बैठने को मजबूर हैं। जबकि लगभग सात वर्ष पूर्व ही रेलवे स्टेशन का निर्माण हुआ था।
जिसमें लाखों रुपये खर्च किये गये लेकिन फिर भी पानी कुर्सियों पर झरने की तरह बह रहा है। जबकि रेलवे यात्रियों को बेहतर सुविधा देने का दावा कर रहा है। कालपी के स्टेशन पर बाकी सुविधाएं तो दूर बैठने तक की व्यवस्था नहीं है।