राष्ट्रीय कैनो स्लालम: महेश्वर के नेचुरल वाटर स्पोर्ट्स हब में दमखम दिखाएंगे खिलाड़ी

महेश्वर में 12 से 15 जनवरी 2026 तक 13वीं सीनियर व 12वीं जूनियर राष्ट्रीय कैनो स्लालम प्रतियोगिता और एशियन गेम्स चयन ट्रायल आयोजित होंगे। देशभर के खिलाड़ी भाग लेंगे। विदेशी कोचों की मौजूदगी और अंतरराष्ट्रीय मानकों का कोर्स आयोजन को खास बनाएगा।

मध्य प्रदेश की ऐतिहासिक नगरी महेश्वर एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय खेल मानचित्र पर अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराने जा रही है। भारतीय कयाकिंग एवं कैनोइंग संघ (IKCA) के तत्वावधान में 13वीं सीनियर एवं 12वीं जूनियर राष्ट्रीय कैनो स्लालम प्रतियोगिता तथा एशियन गेम्स के लिए चयन ट्रायल का आयोजन 12 से 15 जनवरी 2026 तक नर्मदा नदी के तट महेश्वर में किया जा रहा है।

इस प्रतियोगिता में देशभर से सीनियर एवं जूनियर वर्ग के शीर्ष खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। एशियाई चैंपियनशिप एवं आगामी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए खिलाड़ियों का चयन ट्रायल भी इसी दौरान आयोजित किया जाएगा, जिससे यह प्रतियोगिता और भी महत्वपूर्ण बन गई है।

2016 से निरंतर विकसित होता नेचुरल वाटर स्पोर्ट्स हब आगे बढ़ रहा है वर्ष 2016 से प्रत्येक तीन वर्ष के अंतराल में यह आयोजन लगातार होता आ रहा है। मध्य प्रदेश सरकार, खेल एवं युवा कल्याण विभाग तथा जिला प्रशासन की सक्रिय भूमिका से महेश्वर का यह प्राकृतिक जल क्षेत्र आज नेचुरल वाटर कैनो स्लालम स्पॉट के रूप में विकसित हो चुका है।

यहां से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके 30 से 40 खिलाड़ी अब तक विक्रम अवार्ड, राष्ट्रीय खेल पुरस्कार सहित अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदकजीत चुके हैं। कई खिलाड़ी विदेशों में उच्चस्तरीय प्रशिक्षण एवं शिक्षा भी प्राप्त कर रहे हैं। वहीं अनेक युवाओं को खेल के माध्यम से रोजगार के अवसर भी मिले हैं।

सहस्त्रधारा (नर्मदा नदी) में भव्य रूप से किया गया। इस ट्रायल में देश के 13 राज्यों एवं सर्विसेज (आर्मी) से आए 80 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। यह आयोजन मध्य प्रदेश को नेचुरल वाटर कैनो स्लालम के राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

तकनीकी रूप से उच्चस्तरीय कोर्स
ट्रायल के लिए 200 मीटर लंबा विशेष कैनो स्लालम कोर्स तैयार किया गया है, जिसमें कुल 20 गेट लगाए गए हैं। इनमें 6 अप-स्ट्रीम तथा 14 डाउन-स्ट्रीम गेट शामिल हैं। यह कोर्स पूरी तरह एशियन चैंपियनशिप मानकों के अनुरूप तैयार किया गया है, जिससे खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर का अनुभव मिल रहा है।

मार्गदर्शन के लिए तीन विदेशी कोच
आयोजन की विशेषता यह रही कि खिलाड़ियों को मार्गदर्शन देने के लिए तीन विदेशी कोच क्रिस्टो (जर्मनी), माइक (ऑस्ट्रेलिया), विंसेट विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विदेशी कोचों द्वारा आधुनिक तकनीक, रेस लाइन और स्ट्रेटेजी पर खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिससे भारतीय खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा के लिए और अधिक सक्षम बन सकें। IKCA द्वारा इस अंतरराष्ट्रीय स्तर के आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु 18 टेक्निकल ऑफिशल्स नियुक्त किए गए हैं, जो पूरे प्रतियोगिता संचालन, टाइमिंग और नियमों की निगरानी करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker