पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
कुरारा-हमीरपुर। कुरारा थाना क्षेत्र के ककरऊ गांव निवासी ग्रामीण ने बीती शाम चबूतरे पर बैठे समय गाली गलौज करने व मना करने पर मारपीट करने की तहरीर थाने में दी है। वही पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
कुरारा क्षेत्र के ककरऊ गांव निवासी इंद्रपाल सिंह पुत्र अमृत सिंह ने थाने में तहरीर देकर बताया कि बीती शाम गांव निवासी भान सिंह के दरवाजे में बैठा था।
तभी गांव निवासी गुलबदन यादव पुत्र सुरेन्द्र वहां आया तथा गाली गलौज करने लगा जब मैने मना किया तो उसने मेरे साथ मारपीट की तथा वह कह रहा था कि तुमने मेरे खिलाफ काम किया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मारपीट करने का मुकदमा दर्ज किया है।