बाइक अनियंत्रित होकर फिसली, युवक घायल
बांदा,संवाददाता। बबेरू कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक बाइक फिसल गई। हादसे में बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने घायल को सीएचसी में भर्ती कराया। पैर टूटने की वजह से घायल को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है।
मामला बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत साथी गांव के पास का का है। कोर्रम गांव का रहने वाला शिव बहादुर (32) शुक्रवार रात बिसंडा थाना क्षेत्र के कैरी गांव से अपने गांव जा रहा था। तभी कोर्रम और साथी गांव के बीच में बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई।
हादसे में शिव बहादुर गंभीर रूप से घायल हो गया। रात्रि में घायल अवस्था पर पड़ा रहा। जब राहगीरों ने देखा तो परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों के ने सीएचसी में भर्ती कराया। जहां पर प्राथमिक उपचार करने के बाद पैर में फैक्चर होने की वजह से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
घायल शिवबहादुर ने बताया कि सड़क पर मिट्टी फैली थी। बारिश होने की वजह से बाइक का टायर चिकनी मिट्टी पर फिसल गया। डॉ. बृजेश कुमार भारतीय ने बताया कि फिलहाल घायल की स्थिति स्थिर है। घायल को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। इलाज जारी है।