करंट की चपेट में आने से युवक झुलसा, हालत गंभीर
कुरारा-हमीरपुर। कुरारा क्षेत्र के मलहरा गांव निवासी ग्रामीण टैंकर में निजी नलकूप से पानी भरते समय हाईटेंशन लाइन के तार की चपेट में आ जाने से गम्भीर रूप से घायल हो गया। तथा चेहरा झुलस गया है। परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर गए।
वहां से हालत गम्भीर होने पर कानपुर रिफर किया गया है। कुरारा क्षेत्र के मलहरा गांव निवासी राकेश यादव के बड़े भाई शिवकुमार का चार दिन पूर्व बीमारी के चलते निधन हो गया था।
जिसकी नव बार शुद्धता के लिए गांव के बाहर लगे निजी नलकूप से टैंकर में पानी भरने गया था। टैंकर में पानी भरते समय वह टैंकर के ऊपर चढ़कर ढक्कन खोलने लगा तथा ऊपर हाईटेंशन लाइन के तार लटक रहे थे।
जिनसे टकरा गया तथा करेंट लगने से नीचे आकर गिर गया। जानकारी मिलने पर परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल गए। वहां से गम्भीर हालत होने पर कानपुर रिफर किया गया है। उसके चेहरे व हाथ में झुलस गया है।