सात दिन से लापता मैनेजर का शव कुए में पड़ा मिला
उरई/जलौन,संवाददाता। सात दिन पहले दिल्ली से सोने के आभूषणों की सप्लाई करने आए मैनेजर का शव खेत में बने कुएं में पड़े बोरे में बंद मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल कर साक्ष्य एकत्रित किए।
सूचना पर पहुंचे व्यापारी ने थाना पुलिस को अज्ञात के खिलाफ लूट व हत्या की तहरीर दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पश्चिम बंगाल के हैरीपाल थाना के जिला हुगली कोलकाता निवासी हाल पता कोहली बिहार बरौला सेक्टर 49 नोएडा निवासी आमिर हुसैन ने एट थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका मैनेजर समिन मलिक (30) निवासी दसघरा रामकृष्णपुर जिला वर्धमान पश्चिम बंगाल 14 जुलाई की सुबह सोने के आभूषण लेकर ग्वालियर आया था।
इसके बाद वह उरई स्थित व्यापारी आशीष सोनी निवासी सराफा बाजार में घर पर ठहरा था। वह आशीष सोनी के साथ ही दिनभर घूमा। उसके बाद से आमिर का मोबाइल बंद हो गया और कुछ भी पता नहीं चला। आशीष सोनी को जब एट थाना क्षेत्र में एक अज्ञात शव मिलने की जानकारी हुई तो उसने मौके पर जाकर देखा तो शव उसके मैनेजर समिन का था।
उसके गले में रस्सी का फंदा था और शव बोरे में बंद एट थाना क्षेत्र के धगुआं कलां गांव में मुन्ना दीक्षित के खेत में बने कुएं में पड़ा मिला था। व्यापारी की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ लूट व हत्या व साक्ष्य छिपाने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
एट थानाध्यक्ष का कहना है कि पोस्मार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह पता चलेगी। इस मामले में देर शाम पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है।