बुन्देली दीवारी नृत्य कार्यशाला का हुआ आयोजन
नटराज जन कल्याण समिति ने किया आयोजन
बांदा। नटराज जन कल्याण समितिए बडोखर खुर्द बांदा केे तत्वाधान में अतर्रा रोड स्थित एक रेस्टोरेन्ट के सभागार में पर्यटन विभाग उप्र केे सौजन्य सेे ष्ष्बुन्देेली दीवारी नृत्यष्ष् कार्यशाला का शुभारम्भ हुुआ। जिसका पर्यटन अधिकारी चित्रकूटधाम मण्डल बांदा शक्ति सिंह द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया।
इसके पूर्व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुुरूवात की गयी। तदोपरान्त आये हुए अतिथियों का माल्यार्पण एवं बैज अलंकरण किया गया।
इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राज कुमार राजए प्रतिनिधि सदर विधायक रजत सेठए सन्दर्भदाता डॉ0 जनार्दन र्प्रसाद त्रिपाठीए अंगद शर्मा एवं अशफाक उपस्थित रहे।
डॉ0 जनार्दन प्रसाद त्रिपाठी ने बुन्देली दीवारी नृत्य का विकास एवं वर्तमान की स्थिति पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर बुन्देेली दीवारी नृृत्य.तृृतीय पुस्तिका का विमोचन किया गया।
रमेश प्रसाद पालए सचिव नटराज जन कल्याण समिति द्वारा चयनित 11 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण हेतु कार्यशाला में सहभागिता करनेे हेतु प्रेरित किया गया। यह प्रशिक्षण एक माह का होगाए जिसमें र्प्रशिक्षणार्थियों को सैद्धान्तिक एवं प्रयोगात्मक ज्ञान प्रदान किया जायेगा।
इसके बाद उनके कार्य का मूल्यांकन भी किया जायेगा। सफल र्प्रशिक्षणार्थियोें कोे बुन्देली दीवारी लोक नृत्य के कार्यक्रमों में सहभागिता का अवसर र्प्रदान किया जायेेगा।
प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षणए साहित्यए स्टेशनरी का वितरण इस अवसर पर किया गयाए जिससे वह प्रशिक्षण की जानकारी को लिपिबद्ध कर सकें।
आये हुए अतिथियों ने प्रशिक्षणार्थियों को अपना आर्शीवाद प्रदान करतेे हुए उनकी सफलता की कामना की एवं रमेश प्रसाद पाल को बुन्देलखण्ड की इस लोक विधा को विलुप्त होने से बचाने के प्रयास की भी सराहना की। रमेश प्रसाद पालए सचिव नटराज जन कल्याण समिति बडोखर खुर्द बांदा ने सभी आये हुए अतिथियों एवं आगन्तुकों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया।