संस्कार केन्द्र का हुआ उद्घाटन
हमीरपुर। नगर के स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कांलेज हमीरपुर में विद्यालय के सानिध्य में चलने वाले संस्कार केन्द्र का उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाचार्य रामप्रकाश गुप्ता ने फीता काटकर किया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने कहा कि संस्कार केन्द्रो पर बालक बालिकाओं के लिये शिक्षा और संस्कारो की ब्यवस्था रहती है। साथ ही इनके माता पिता एवं परिवारजनो में भी अनौपचारिक एवं सम्पर्क कार्यक्रमो के माध्यम से स्वास्थ्य, सुसंस्कृत, व्यक्तिगत एवं सामाजिक जीवन की चेतना जाग्रत की जाती है।
संस्कार केन्द्रो की यह अभिनव योजना पूज्य डाक्टर हेडगेवर की जन्म शताब्दी 1988-89 के अवसर पर विशेष अभियान लेकर आरम्भ की गयी है। इस अवसर पर विद्यालय के आचार्य घनश्यामदास राठौर एवं कमलेन्द्र प्रताप सिंह भी मौजूद रहे।
आभार ज्ञापन संस्कार केन्द्र के आचार्य रमाकान्त द्वारा किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्रायें एवं उनके अभिभावक मौजूद रहे। अंत में मिष्ठान वितरण एवं वंदे मातरम के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। यह जानकारी विद्यालय के आचार्य वेदप्रकाश ने दी।