आकाशीय बिजली गिरने से 2 लोगों की मौत
बांदा,संवाददाता। मानसूनी बारिश में आकाशीय बिजली गिरने से 2 लोग झुलस गए। अस्पताल में ले जाते समय रास्ते मौत हो गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पहली घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत करबाई गांव की है।
यहां के 16 साल के संदीप घर के पास मैदान में खेल रहे थे। तभी अचानक आकाशीय बिजली गिरने से झुलस गया। जिसे आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बिजली गिरने की आवाज सुनकर आसपास के गांव वाले दौड़े और पुलिस को खबर दी। घायलों को तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।
जहां रास्ते में ही मासूम संदीप की मौत हो गई। मौत की खबर फैलने के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया। वहीं मृतक के भाई पुष्पेंद्र सिंह ने बताया, आकाशीय बिजली गिरने से इसकी मौत हो गई। जिस वक्त बिजली गिरी संदीप घर के बाहर खेल रहा था।
घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वहीं दूसरी तरफ अनुराधा 14 वर्ष आकाशीय बिजली गिरने से झुलस गई। जिसे इलाज के लिए बांदा ट्रामा सेंटर लाया गया। डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।
परिजनों ने बताया कि बारिश हो रही थी, अचानक बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से अनुराधा झुलस गई। अस्पताल में मौत हो गई थी। डॉक्टरों ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया गया है।