पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने तीन के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
कुरारा-हमीरपुर। कुरारा थाना क्षेत्र के रिठारी गांव में हुये विवाद में लाठी डंडे व फरसा मारकर गम्भीर रूप से घायल कर जान से मारने की धमकी देने की तहरीर पीड़ित ने थाने में दी है। वही पुलिस ने तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
कुरारा क्षेत्र के रिठारी गांव निवासी देवेंद्र प्रताप सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह ने थाने में तहरीर देकर बताया कि गांव निवासी श्याम सिंह पुत्र प्रताप सिंह व गोविंद सिंह पुत्र गुल्ली सिंह, शुभम सिंह पुत्र श्याम सिंह ने बीती शाम लाठी डंडे व फरसा से हमला कर दिया तथा गाली गलौज कर जान से मार देने की धमकी दी।
पीड़ित ने बताया कि फरसा लग जाने से चोट आई है। वही पुलिस ने तीनों के खिलाफ मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर देने का मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की है।