परीक्षा संपन्न कराए जाने के लिए जिले में बनाये गये 16 परीक्षा केन्द्र

मुस्करा-हमीरपुर। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी की सेमेस्टर परीक्षाएं आगामी 27 जुलाई से शुरू होने जा रही। जिसके लिए परीक्षा केंद्रों की सूची जारी हो गयी है। परीक्षा संपन्न कराए जाने के लिए जिले में 16 परीक्षा केंद्र बनाए गए है।

इन परीक्षा केंद्रों तक परीक्षा देने के लिए परीक्षार्थियों को लगभग 25 से 70 किलोमीटर तक की दूरी का रास्ता तय करके अपने परीक्षा केंद्र पहुचना होगा। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी की बीए, बीएससी बीकांम प्रथम वर्ष के द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा सम्पन्न कराए जाने के लिए जिले में 16 परीक्षा केन्द्र व 3 नोडल सेंटर केंद्र बनाए गए है।

मुस्करा विकास खंड क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा में संचालित बुंदेलखंड नवोदय महाविद्यालय व अभिनव प्रज्ञा महाविद्यालय लोदीपुर निवादा को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

जबकि हीरानन्द परास्नातक महाविद्यालय बिवांर के छात्र/छात्राओं व हरपाल सिंह कन्या मैमोरियल महाविद्यालय की छात्राओं का परीक्षा केन्द्र अभिनव प्रज्ञा महाविद्यालय कुम्हरिया रोड़ अमगांव बनाया गया है। स्वर्गीय पूरन रामप्रकाश दीक्षित महाविद्यालय गहरौली व बाबा ध्यानीदास महाविद्यालय कलौली जार के छात्र/छात्राये अभिनव प्रज्ञा महाविद्यालय लोदीपुर निवादा में परीक्षा देगे।

अभिनव प्रज्ञा महाविद्यालय कुम्हरिया रोड अमगांव व ब्रह्मानन्द महाविद्यालय राठ के छात्रों का परीक्षा केन्द्र बुंदेलखंड नवोदय महाविद्यालय मुस्करा बनाया गया है।

अभिनव प्रज्ञा महाविद्यालय लोदीपुर निवादा के छात्रों का परीक्षा केन्द्र सरस्वती विद्यापीठ महिला महाविद्यालय रागौल मौदहा व बुंदेलखंड नवोदय महाविद्यालय मुस्करा के छात्रों के परीक्षा केन्द्र देशरानी राजपूत महाविद्यालय जराखर राठ में परीक्षा केंद्र बना दिया है।

इन परीक्षा केंद्रों तक परीक्षा देने के लिए छात्र/छत्राओं को लगभग 25 से 70 किमी की दूरी तय कर अपने परीक्षा केंद्र पहुचना होगा। वही ब्रह्मानन्द महाविद्यालय राठ, राजकीय महाविद्यालय मौदहा व राजकीय महाविद्यालय कुछेछा को जिले के 16 परीक्षा केन्दों की परीक्षा सम्पन्न कराए जाने के लिए नोडल परीक्षा केंद्र बनाए गए।

इस बाबत बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी के परीक्षा नियंत्रक राजबहादुर ने बताया कि कुछ महाविद्यालयो के प्रबंधक व प्रचार्याे के द्वारा नए परीक्षा केंद्र बनाये जाने व कुछ परीक्षा केंद्रों को परिवर्तन किए जाने हेतु आज दिन सोमवार को प्रत्यावेदन प्राप्त हुए है। जिस पर बैठक कर विचार किया जाएगा।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker