समस्तीपुर : दामाद ने की सास की हत्या , पिस्तौल में गोली फसने से बची बीवी की जान
दिल्लीः बिहार में एक सनकी शख्स ने ससुराल जाकर अपनी सास की हत्या कर दी. इस दौरान उसने अपनी पत्नी की हत्या के उद्देश्य से भी गोली चलाई लेकिन गनीमत ये रही कि गोली पिस्टल में ही फंस गई जिससे उसकी बीवी का जान बच गई. घटना समस्तीपुर जिले की है जहां के रोसड़ा अनुमंडल क्षेत्र के रोसरा थाना अंतर्गत रहुआ गांव में ये घटना हुई.
आरोपी शख्स ने अपनी पत्नी के साथ चल रहे विवाद को लेकर सास की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद गोलियों की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आरोपी दामाद को पकड़कर जमकर पिटाई कर दी साथ ही पुलिस के हवाले भी कर दिया. पुलिस ने घटनास्थल से हत्या की वारदात को अंजाम देने वाली पिस्टल एक मैगजीन और एक खोखा बरामद किया है. बताया जाता है कि इस दौरान आरोपी अपनी पत्नी को भी मारना चाहता लेकिन पिस्टल ने धोखा दे दिया जिसके कारण उसकी पत्नी बाल-बाल बच गई. मृतक महिला की पहचान निर्मला सुधांशु के रूप में की गई है, वहीं हत्यारे दामाद मनोज यादव को पुलिस ने जख्मी हालत में अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है.
घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक रोसड़ा थाना इलाके के रहुआ गांव के रहने वाले सुरेंद्र सुधांशु ने 12 साल पूर्व अपनी बेटी काजल की शादी सिंघिया थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर लगमा गांव निवासी मनोज यादव से शादी की थी. शादी के बाद से ही अपने पति से प्रताड़ित होकर काजल अपने मायके में रह रही थी. इसी बीच ससुराल पहुंचे मनोज यादव की पत्नी के बीच कहासुनी हुई. इस दौरान बचाव में आई 50 वर्षीय सास निर्मला सुधांशु पर उसने ताबड़तोड़ गोलियां चला दी. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग एवं ग्रामीणों ने रोसड़ा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.