पीड़ित महिला ने थाने में तहरीरी देकर कार्यवाही की मांग
कुरारा-हमीरपुर। कुरारार थाना क्षेत्र के कुसमरा गांव निवासी महिला ने हैंडपम्प से पानी भरने के दौरान दम्पति द्वारा पाइप से मारपीट करने की तहरीर थाने में देकर कार्यवाही करने की मांग की है।
क्षेत्र के कुसमरा गांव निवासी पूनम पत्नी संतोष कुमार ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उसका पति बाहर रहकर मेहनत मजदूरी करता है। शुक्रवार 9 बजे मैं पुत्री के विद्यालय गयी थी।
वहां से वापस लौट कर पास के हैडपंम्प पर पानी भरने गयी तभी पड़ोसी रामबाबू व उसकी पत्नी व पुत्र ने मिलकर पानी नही भरने दिया तथा विबाद होने पर प्लास्टिक की पाइप लाइन से बुरी तरह मारापीटा जिससे मेरे चोट आई है।
दबंगई के बल पर पानी नही भरने देते हैं। पीड़ित महिला ने दम्पति के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्यवाही करने की मांग थाना पुलिस से की है।