फुंका ट्रांसफार्मर बदला न गया तो प्रदर्शन

बांदा,संवाददाता। टायर फटने से अनियंत्रित हुआ ट्रक ट्रांसफार्मर से जा टकराया। जिससे 24 गांवों की बत्ती गुल हो गई। देर रात तक आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी। थाना क्षेत्र के मुरवां गांव में नरैनी से धान की भूसी लेकर आ रहे ट्रक का अगला टायर फट गया। अनियंत्रित हुआ ट्रक हाईटेंशन लाइन व ट्रांसफार्मर से जा टकराया।

ट्रैक्टर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे से लगभग 24 गांवों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। गिरवां फीडर के अवर अभियंता राजेश श्रीवास मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि अन्य खराबी दूर की जा रही है। ट्रांसफार्मर लगने में समय लगेगा। एक पखवारे से ज्यादा समय से फुंका ट्रांसफार्मर न बदले जाने से कारखाने ठप हो गए।

लोग एक-एक बाल्टी पानी के लिए तरस रहे हैं। बांदा रोड, अत्री नगर, लाई मंडी, ब्रह्मनगर, आजाद नगर में फुंका ट्रांसफार्मर न बदले जाने से 15 दिन से इन मोहल्लों की बिजली गुल है।

इस ट्रांसफार्मर से आटा चक्की, छोटी मिनी राइस मिल भी संचालित होती है। वह भी बंद पड़ी है। इस अव्यवस्था के खिलाफ मोहल्लेवासियों ने विरोध शुरू कर दिया है। अवर अभियंता को हटाने की मांग की।

भाजपा नेता दिनेश गुप्ता, नगर पालिका सभासद चुन्नू राम सैनी, सूरज बाजपेयी आदि ने ट्रांसफार्मर बदले जाने के लिए 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। उप खंड अधिकारी ज्ञानेश कुमार ने कहा कि ट्रांसफार्मर बाहर से मंगाया गया है। जल्द ही व्यवस्था होगी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker