अवैध टैम्पो स्टैण्ड हटाये जाने की एसडीएम से मांग

बबेरूध्बांदा। प्रदेश के मुख्यमंत्री के आदेश के बावजूद कस्बे के मुख्य चैराहे सहित सड़को से बस, व टेंपो स्टेंड न हटाए जाने को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता ने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप न हटाने पर 7 जुलाई को कस्बे के मुख्य चैराहे में धरना देने की चेतावनी दी है।

एक माह पूर्व प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री ने मुख्य सड़को,चैराहों से बस स्टैंड, टेंपो स्टेंड हटाए जाने के सख्त निर्देश दिए थे तब से लेकर कस्बे के सभी सामाजिक कार्यकर्ताओ ने कई बार लिखित मांग की परंतु स्थानीय प्रशासन ने अनसुना कर दिया आज राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन, व्यापार मंडल,विश्व हिंदू संगठन ने संयुक्त रूप से उप जिलाधिकारी महोदया सुरभि शर्मा को ज्ञापन सौंपकर मांग किया की इनके चलते सड़को पर जाम की समस्या बनी रहती है इनको मुख्य चैराहे से 1 किलो मीटर दूर खड़ा कराया जाए चेतावनी दिया की 6 जुलाई तक हटा दिया जय अन्यथा 7जुलाई को बबेरू के मुख्य चैराहे पर धरना दिया जाएगा उप जिलाधिकारी ने सी व ओ व बबेरू को कार्यवाही करने के निर्देश दिए।इस मौके पर सुधीर अग्रहरि अध्यक्ष ,राजेश साहू जिला मंत्री , अवधेश कुमार शास्त्री शिवाविलास शर्मा संतोष गुप्ता राजेश अरविंद कुमार श्यामाचरण गुप्ता विवेक सिंह पंकज गुप्ता रामअवतार , माखन तिवारी, अखिलेश पाल, सहित आधा सैकड़ा लोग मौजूद रहे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker