बरसात होने से लोगो को उमस भरी गर्मी से मिली राहत
कुरारा-हमीरपुर। कुरारा कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्र में दोपहर में बरसात होने से लोगो को गरमी से राहत मिली। दोपहर में 2 बजे बरसात शुरू हुई तथा एक घण्टे से अधिक समय तक पानी बरसता रहा।
इससे नाला नाली उफना गए। तथा रास्ते में पानी दिखाई दे ने लगा। इस बरसात से लोगो को गरमी से राहत मिली। वही इससे खरीफ़ फसलो के लिए किसान तैयारी करने लगा है।