सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय 27 जून तक लगवाएगा रजिस्ट्रेशन कैंप
उरई/जालौन,संवाददाता। मंडलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र कालपी में सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय के तत्वावधान में विशेष उद्यम रजिस्ट्रेशन अभियान का शिविर आयोजित किया गया। इस मौके दो दर्जन व्यवसायियों के द्वारा रजिस्ट्रेशन कराया गया।
शिविर में एमएसएमई विकास संस्थान कानपुर के सहायक निदेशक रसायन सुनील कुमार अग्निहोत्री ने कहा कि पुराने उद्यम रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र की वैधता 30 जून तक है। इसलिए 17 से 27 जून तक विशेष उद्यम रजिस्ट्रेशन अभियान चलाया जा रहा है।
केन्द्रीय राज्यमंत्री भानुप्रताप वर्मा के निर्देश में कालपी में शिविर लगाकर जागरूक किया जाएगा। शिविर में सहायक निदेशक फूड एसके पाण्डेय ने बताया कि नये बनाये जा रहे प्रमाणपत्रों में इनकम टैक्स, जीएसटी आदि भी शामिल होगा। उद्यम रजिस्ट्रेशन न होने की स्थिति में शासकीय सुविधायें नहीं मिल सकेंगी।
इसलिए सभी लोग उद्यमी रजिस्ट्रेशन करा लें। विभागीय अनुदेशक केपी शील ने उद्यम रजिस्ट्रेशन की खूबियां बतायीं। इस मौके पर मंडलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र कालपी के प्राचार्य शिशुपाल सिंह, एडीओ विवेक कुमार गुप्ता, दिनेश गुप्ता, अरविंद गुप्ता, संजय तिवारी, हाजी सलीम खान, राहुल कोष्टा, एसके चैधरी, रीतू गुप्ता, विवेक कुमार गुप्ता, कुमार मंगलम, शाश्ववतम शुक्ला, कुमार शिवम शुक्ला आदि व्यापारी शामिल रहे।