शोकसभा का हुआ आयोजन
हमीरपुर। आज बार भवन में वरिष्ठ अधिवक्ता बरदानी प्रजापति के भाई श्यामबाबू, भतीजी रागिनी, गीतान्जलि समेत आठ व्यक्तियों की राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर 22 जून को मृत्यु होने पर शोकसभा आयोजित की गयी।
मृत आत्माओं की शांति के लिये दो मिनट का मौन रखकर श्रद्वांजलि अर्पित की गयी। शोक संतृप्त परिवारों को धैर्य प्रदान करने का साहन प्रदान करने हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गयी।
अध्यक्ष व महामंत्री ने संयुक्त रूप से राष्ट्रीय राज्यमार्ग को फोरलैन किये जाने व अविलम्ब डिवाइडर बनवाये जाने की मांग रखी। शोकसभा में अनिस प्रजापति, महिपाल प्रजापति, बद्री प्रजापति, ओमप्रकाश द्विवेदी, रामऔतार निषाद, रामसिंह, महेश प्रसाद साहू, अजय पालीवाल, अल्ताफ हुसैन, दीपक चक्रवर्ती, देवसिंह यादव, दिनेश, अमरजीत शुक्ला, मोहन स्वरूप पाठक, राजेश श्रीवास, नीरज शर्मा सहित आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।