16 किमी के वसूले चालीस रुपये
भरुआ सुमेरपुर। टेंपो टैक्सी के खिलाफ परिवहन विभाग की सख्ती के चलते वाहन चालक हमीरपुर मुख्यालय जाने का किराया चालीस रुपये प्रति सवारी वसूल रहे हैं।
जिससे लोगों को अधिक जेब ढीली करनी पड़ रही है। बुधवार को हुई दुर्घटना के बाद पुलिस प्रशासन व परिवहन विभाग डग्गामार वाहन व टेंपो टैक्सी के खिलाफ अभियान चलाया है और परमिट के अनुसार ही सवारी भरने की हिदायत दी है।
इसी के चलते गुरुवार को मुख्यालय जाने के लिए बस स्टैंड में यात्रियों की भीड़ लगी रही और बहुत कम ही टेंपो टैक्सी चली। जो भी सवारी लेकर गया वह 40 रुपये प्रति सवारी के हिसाब से वसूल किया। यात्रियों का कहना है कि प्रशासन को किराया भी निर्धारित करना चाहिए ताकि लोगों को डग्गामार वाहन लूट ना सकें।