डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजिल दी
उरई/जालौन,संवाददाता। भाजपा कोंच नगर कार्यकारिणी के तत्वावधान में श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में प्राथमिक पाठशाला पटेल नगर के प्रांगण में मनाई गई। इसमें पौधारोपण और युवा मोर्चा महामंत्री अजय कुशवाहा के आवास पर बलिदानी योद्धा श्याम प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।
कोंच में जनसंघ के संस्थापक प्रथम बलिदानी योद्धा श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर बलिदान दिवस कार्यक्रम हुआ। इसकी अध्यक्षता भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया एवं पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा बृजभूषण सिंह मुन्नू ने की। संस्थापक अध्यक्ष भाजपा ओमप्रकाश अग्रवाल, संस्थापक महामंत्री भाजपा सर्वाचरण वाजपेई, पूर्व नगर अध्यक्ष शंभू दयाल स्वर्णकार, जिला मंत्री अंजू अग्रवाल की उपस्थिति में यह कार्यक्रम हुआ।
बलिदान दिवस पर आयोजित विचार संगोष्ठी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह मुन्नू ने कहा कि भारत की एकता व अखंडता के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित करने वाले डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के बलिदान दिवस पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। एक विधान, एक निशान और एक प्रधानश् का नारा देकर राष्ट्र के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले राष्ट्रभक्त डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के सपने और संकल्प को साकार करते हुए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर से धारा 370 खत्म कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की है।
भाजपा के संस्थापक अध्यक्ष ओम प्रकाश अग्रवाल, भाजपा के संस्थापक महामंत्री सर्वाचरण बाजपेई, पूर्व नगर अध्यक्ष शंभू दयाल स्वर्णकार, नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया, जिला मंत्री अंजू अग्रवाल, शक्ति केंद्र संयोजक राजेंद्र दुबे ने भी विचार ने गोष्ठी को संबोधित करते हुए उन्हें एक सच्चा राष्ट्रभक्त बताते हुए भारत की एकता के लिए उनके बलिदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की ।
कार्यक्रम का संचालन कोषाध्यक्ष प्रभंजन गर्ग ने किया और आभार महामंत्री ओपी कुशवाह ने व्यक्त किया। बलिदान दिवस पर आयोजित पौधारोपण और पुष्पांजलि कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व अध्यक्ष सुनील कांत तिवारी, पूर्व नगर अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, महामंत्री ओपी कुशवाहा, अनिल अग्रवाल, विक्रम सिंह तोमर, प्रभंजन गर्ग, धर्मेंद्र राठौर, प्रदीप वर्मा, रविकांत कुशवाहा, अवध यादव, नरेंद्र विश्वकर्मा ,राजेंद्र दुवे, अनिल पटेल, राजीव अग्रवाल, रामचंद्र अग्रवाल, अजय कुशवाहा छोटू ,राहुल कुशवाहा, सौरभ पुरवार, शैलेंद्र अग्रवाल, जगदीश कुशवाहा, रामगोपाल कुशवाहा, सुरेश कुशवाहा, मुन्ना कुशवाहा, रोहन नामदेव, आकाश दुबे, विकाश दुबे, वीरेंद्र आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम के प्रारंभ में संस्थापक अध्यक्ष भाजपा ओम प्रकाश अग्रवाल, संस्थापक महामंत्री सर्वाचरण बाजपेई, पूर्व जिला अध्यक्ष बृजभूषण सिंह मुन्नू ने संयुक्त रूप से जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती आज 23 जून से पुण्यतिथि 6 जुलाई तक चलने वाले महावृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ करते हुए प्राथमिक पाठशाला, पटेल नगर के प्रांगण में वृक्षारोपण कर अभियान का शुभारंभ किया।