टांपटेन व हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार
हमीरपुर। जनपद पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना जरिया पुलिस द्वारा अभियुक्त विक्की उर्फ वीरेन्द्र पुत्र पप्पू उर्फ कालीचरन राजपूत निवासी मुहल्ला गुरुदेवपुरा कस्बा सरीला थाना जरिया जनपद हमीरपुर को एक किलो 100 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया।
जिसके सम्बन्ध में थाना जरिया पर मुअसं. 209/22, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया। अभियुक्त वीरेन्द्र उर्फ विक्की उपरोक्त थाना जरिया के पंजीकृत डी-18 गैंग (बिच्छू गैंग) का हार्ड कोर सदस्य है।
जो गैंग के मुखिया वीरपाल उर्फ बंटा का भाई है एवं थाना जरिया का टांप-10 अपराधी एवं हिस्ट्रीशीटर है। अभियुक्त के विरुद्ध कई गंभीर धाराओं में मुकदमें दर्ज है। गिरफ्तार करने वाली टीम- उपनिरीक्षक शरदचन्द्र पटेल, कांस्टेबल नरेन्द्र प्रसाद, श्रवण कुमार शामिल रहे।