धूमधाम से मना मां गौरा महाविद्यालय में योग दिवस
हमीरपुर। आज शहर स्थित मां गौरा महाविद्यालय हमीरपुर में अंतराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम मनाया गया। जिसमें छात्र छात्राओं ने भाग लिया।
जिसमे माही, नैनसी गुप्ता, नूरानी, रूबी, स्नेहा, कोमल, ज्योति, सुषमा, कुमकुम, श्रद्धा, अनुसुइया, सोनू, शिवम द्विवेदी, अंकित, आनंद, सत्यम, शिवेंद्र आदि ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रवक्ता राम कुमार निषाद, शुभम दक्ष, कामता प्रसाद, दयाराम गौतम, मीना तिवारी, आरती, गजाला जाफर, विनीता प्रजापति आदि शामिल रही।
महाविद्यालय के प्राचार्य डा. एस.के. पांडेय ने छात्र छात्राओं को आयुष कवच ऐप्स डाउनलोड करने व प्रतिदिन योगा करने के लाभ बताए। करे योग, रहे निरोग।