फिर से पांव पसार रहा कोरोना, न बरतें ढिलाई
उरई/जालौन,संवाददाता। जिले में शनिवार को दो कोरोना पॉजिटिव मिले। इसी के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,008 हो गई है। इसमें 13,790 ठीक हुए है। 208 की मौत हुई है। फिलहाल 8 सक्रिय मामले है।
ट्रूनेट जांच में एक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि दूसरी रिपोर्ट आरटीपीसीआर जांच में पॉजिटिव आई है। 1178 सैंपल आरटीपीसीआर जांच के लिए भेजे गए हैं।
बताते चलें कि कोरोना पॉजिटिव की संख्या पिछले कई दिनों से बढ़ रही है। जनपद जालौन में फिलहाल 14 सक्रिय कोविड पॉजिटिव हैं और रोजाना नए मामले मिल रहे हैं।
इसके लिए सघन ट्रेसिंग कराई जा रही है। सीएमओ डॉ. एनडी शर्मा ने बताया कि कोरोना का खतरा अभी पूरी तरह टला नहीं है। इसलिए सतर्कता बरतते रहें और कोरोना के प्रोटोकाल का पालन करें।
कोरोना से बचाव के लिए सर्वोत्तम उपचार है कि सार्वजनिक स्थलों पर मास्क पहनें। सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें और चेहरा छूने से पहले हाथ धो लें और सैनिटाइजेशन भी करें।