दो दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित

हमीरपुर। न्यायिक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान उत्तर प्रदेश ई-ट्रेनिंग जेटीआरआई द्वारा आज हमीरपुर जनपद न्यायालय में स्थित सभागार में ई-फ़ाइलिंग संबंधी दो दिवसीय 11-12 जून प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है।

11-12 जून को जिसमें मुख्य रूप से अधिवक्ताओं व उनके लिपिकों को ई-फाइलिंग से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। 11 जून को बेसिक रूप से ई-कोर्ट प्रोजेक्ट एन ओवरव्यू, हार्डवेयर, व साफ्ट वेयर वायरस आपरेटिंग, ओवर व्यू आन माइक्रोसांफ़्ट आफिस वर्ड और लिब्रा आफिस राइटर, ब्राउज़र नेटवर्किंग के बारे में प्रशिक्षित किया गया।

जेटीआरआई का प्रशिक्षण अपर सत्र न्यायाधीश पांस्को एक्ट कोर्ट प्रवीण महाजन, सदर नाजिर जगदीश मिश्रा, हमीरपुर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन हमीरपुर के कनिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक चक्रवर्ती एडवोकेट की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ। जेटीआरआई की ट्रेनिंग जनपद न्यायालय में कंप्यूटर विभाग में कार्यरत कुलदीप द्वारा अधिवक्ता व उनके लिपिकगणों को प्रशिक्षित किया गया।

उनके साथ कार्यरत अनस ने कंप्यूटर आपरेटिंग की व्यवस्थाओं में योगदान दिया। प्रशिक्षण लेने वाले प्रतिभागी वीरेंद्र साहू एडवोकेट, महेश प्रजापति एडवोकेट, मोहम्मद तौसीफ एडवोकेट, पीयूष नामदेव एडवोकेट, आराधना देवी एडवोकेट, अधिवक्ताओं के लिपिकगण शिवम राजपूत, अमन सक्सेना, ज्ञान सिंह, अवंतिका निगम, श्रघा देवी मौजूद रही। हमीरपुर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन हमीरपुर के कनिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक चक्रवर्ती ने सभी अधिवक्ताओं से दूसरे दिन अधिक से अधिक संख्या में आने की अपील के साथ सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker