गर्मी के कारण जंगल में लगी आग, कई पेड़ जले, दमकल विभाग आग बुझाने में जुटा
उरई/जालौन,संवाददाता। भीषण गर्मी का कहर देखने को मिल रहा है, जिसका असर जंगल में दिखाई दे रहा है। गर्मी के कारण कुठौंद क्षेत्र के जंगल में आग लग गई, देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया।
जंगल में लगी आग को जानवर चरा रहे चरवाहों ने देखा, तत्काल दमकल विभाग के साथ पुलिस को सूचना दी, जानकारी मिलते ही दमकल विभाग और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जहां दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाने में जुटे हैं।
आज की यह घटना कुठौंद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पतराही व गुढ़ा बेरा के बीच के जंगल की है। जहां भीषण गर्मी के कारण जंगल में लगी घास फूस में आग लग गई, देखते ही देखते तेज हवाओं के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया और वह तेजी से जंगल से गांव की तरफ बढ़ने लगी, जिसे जंगल में जानवर चराने गए चरवाहों ने देखा।
उन्होंने इस आग की सूचना कुठौंद थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश चंद्र मिश्रा और दमकल विभाग को दी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम के साथ कुठौंद पुलिस मौके पर पहुंची।
जहां जंगल में तेजी से बढ़ रही आग पर काबू पाने में दमकल विभाग के कर्मचारी लगे हुए हैं, यह आग लगभग 10 किलोमीटर के क्षेत्र में फैली हुई थी, जिससे आस-पास के गांव में दहशत का माहौल है।
वहीं आग लगने से अभी तक जन-मानस की क्षति नहीं हुई है, मगर आग से जंगल में लगी घास फूस के साथ कुछ पेड़ भी जल गए हैं। फिलहाल दमकल विभाग के कर्मी इस आग को बुझाने में लगातार प्रयास कर रहे हैं, जिससे आग पर काबू पाया जा सके, वहीं ग्रामीण भी दमकल कर्मियों की मदद में जुटे हैं।