lucknow traffic: पीएम मोदी के कार्यक्रम के मद्देनजर बदली रहेगी शहर की यातायात व्यवस्था,

दिल्लीः लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्‍ठान में आज ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 3.0 का आयोजन किया गया है। पीएम मोदी के कार्यक्रम के मद्देनजर राजधानी की ट्रैफिक व्‍यवस्‍था में कई फेरबदल किए गए हैं

लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में शुक्रवार को पीएम मोदी के कार्यक्रम के मद्देनजर शहर की यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में हिस्सा लेने के लिए पीएम मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के अलावा कई बड़े उद्योगपति शहर में मौजूद रहेंगे। वीवीआईपी मूवमेंट की वजह से सुबह छह बजे से छोटे और बड़े वाहनों के लिए डायवर्जन व्यवस्था लागू कर दी गई। बड़े वाहनों का शहर के अंदर प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है। 

इधर से जाएं: यह वाहन पिकअप तिराहे से पालीटेक्निक के रास्ते जाएंगे।

इधर रोक रहेगी: पिकअप ओवरब्रिज के ऊपर से इंदिरागांधी प्रतिष्ठान इधर से जाएं: यह वाहन सीधे पालीटेक्निक चौराहे के रास्ते जाएंगे।

इधर रोक रहेगी: कठौता झील चौराहे से वाहन विजयीपुर अंडर पास, आइजीपी की ओर नहीं जाएंगे।

इधर से जाएं: यह वाहन चिनहट तिराहा, हनीमैन चौराहा और हुसड़यिा के रास्ते जाएंगे।

इधर रोक रहेगी: समिट बिल्डिंग तिराहे से वाहन विजयीपुर अंडर पास की ओर नहीं जाएंगे।

इधर से जाएं: यह वाहन पुलिस एंक्लेव तिराहे के रास्ते जा सकेंगे।

इधर रोक रहेगी: बैंक आफ इंडिया तिराहे से वाहन आइजीपी की ओर

इधर से जाएं: यह वाहन यातायात पुलिस एंक्लेव अथवा गोमतीनगर स्टेशन के रास्ते जाएंगे।

इधर रोक रहेगी: सीनेपोलिस अंडर पास, सीआइआइ कार्यालय तिराहा से विजयीपुर अंडर के बीच सर्विस लेन पर आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker