पुलिस ने अपहृत बालक चार घंटे में सकुशल किया बरामद
हमीरपुर। पुलिस अधीक्षक हमीरपुर ने बताया कि आज समय करीब 11.40 बजे के कोतवाली सदर अंतर्गत विवेक नगर से मोटर साइकिल सवार दो अज्ञात लोगों द्वारा एक चार वर्षीय बच्चे का अपहरण की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक हमीरपुर द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर परिजनों से संपर्क किया गया साथ ही जनपदीय पुलिस बल को सक्रिय करते हुए सीमावर्ती जनपद में भी सूचना दी गई।
सीसीटीवी फुटेज से प्राप्त लोकेशन के आधार पर पुलिस टीमों द्वारा पीछा किया जा रहा था। इसी क्रम में अपराधियों ने अपने आप को चारों ओर से पुलिस से घिरता देख बच्चे को मारपीट कर छोड़ दिया गया। पुलिस द्वारा थाना जसपुरा क्षेत्र से बालक को सकुशल बरामद कर लिया गया। बरामद बालक को परिजनों को सुपुर्द किया गया है।
बरामद करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दुर्ग विजय सिंह, निरीक्षक विनोद कुमार राय प्रभारी एसओजी, कांस्टेबल कमलकांत यादव एसओजी, उमाशंकर शुक्ला एसओजी, अमन कुमार कोतवाली, आदित्य गुप्ता कोतवाली शामिल रहे।