दो दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित

हमीरपुर। सहयोग द्वारा ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता व पोषण समिति व परिवार नियोजन पर दो दिवसीय प्रशिक्षण किया गया। इस प्रशिक्षण में सहयोग की सुनीता सिंह द्वारा महिलाओं को बताया गया कि वीएचएसएनसी में 6 से 12 लोग हो एक्सते है। जिसमें सभी जाति के लोगों का प्रतिनिधित्व होना चाहिए।

जिसमे प्रधान, आशा व एएनएम, आदि प्रमुख है। इस समिति में गर्भवती महिलाएं भी शामिल हो सकती हैं। इस समिति की हर माह बैठक होती है। इसके अलावा वीएचएसएनडी के समय महिलाओं के स्वास्थ्य और देखभाल की सेवाएं गांव स्तर पर दी जाती है। यह जानकारी देते हुए बताया कि महिलाएं अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग हो।

सहायक खंड विकास अधिकारी आईएसबी शिवनरेश गुरुदेव द्वारा महिलाओं के लिए स्वास्थ्य के साथ साथ स्वाबलंबी बनना होगा। सभी पात्र लोगो को योजनाओं का लाभ पहुचाए। सामाजिक कार्यकर्ता सुमन सिंह ने कहा कि महिलाएं अपने अधिकारों के लिए आगे आयें और स्वावलंबी बने।

इस दौरान कुमकुम, आकांक्षा, इसरार, प्रभा, संपत, नीलम, सुमन, रेहाना, रूकसार, गीता, आदि प्रमुख रूप उपस्थित रही। इस दौरान 18 ग्राम की 40 से महिलाओं ने सहभाग किया।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker