पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री का किया खुलासा
15 बने व अधबने असलहा और 5 खोखा कारतूस सहित एक अभियुक्त गिरफ्तार
हमीरपुर। आज पुलिस लाइन हमीरपुर में अपर पुलिस अधीक्षक हमीरपुर ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि आज मुखबिर की सूचना के आधार पर रिलायंस टावर ग्राउंड बहद ग्राम अरतरा थाना मौदहा जनपद हमीरपुर से अभियुक्त शिव हरिशंकर पुत्र रामाशंकर सोनी निवासी अरतरा थाना मौदहा को अवैध असलहा बनाने वाली फैक्ट्री के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से कुल 15 बने/अधबने असलहा, 5 खोखा कारतूस व भारी मात्रा में असलहा बनाने के उपकरण बरामद हुए। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना मौदहा पर मुअसं. 182/22, धारा 5/25 आम्र्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है। गिरफ्तार हुये अभियुक्त शिव हरिशंकर (उम्र करीब 45 वर्ष) पुत्र रामाशंकर सोनी निवासी अरतरा थाना मौदहा जिला हमीरपुर के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, एक तमंचा 12 बोर, दो रिलाव्वर, 11 अर्धनिर्मित तमंचा व पांच खोखा कारतूस बरामद हुये है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक रवि मेहता, हेडकांस्टेबल मनजीत सिंह, हेडकांस्टेबल लालजी तिवारी, कांस्टेबल आशीष कुमार शामिल रहे।