महिला ने दर्ज करवाया घर मंे घुसकर मारपीट का मुकदमा
कुरारा-हमीरपुर। कुरारा थाना क्षेत्र के खरौंज गांव निवासी महिला ने घर में घुसकर गाली गलौज करने व मना करने पर मारपीट करने की तहरीर थाने में दी है। वही पुलिस ने मारपीट करने का मुकदमा दर्ज किया है।
क्षेत्र के खरौंज गांव निवासी महिला ललिता पत्नी बिंदभान ने थाने में तहरीर देकर बताया कि बीती शाम मैं जब अपने घर में थी। तभी गांव का ही भारत पुत्र मइयादीन वहां आया तथा गाली गलौज करने लगा जब मैने उसको गाली देने से मना किया तो वह मारपीट करने लगा।
शोर सुनकर पड़ोसी ने आकर बीच बचाव किया। महिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मारपीट करने का मुकदमा दर्ज किया है।