यूपी कैटेट के लिए 30 तक होगें आनलाइन आवेदन

बांदा,संवाददाता। यूपीकैटेट की प्रवेश परीक्षा के लिए आनलाइन आवेदन 30 अप्रैल तक होगें। इच्छुक छात्र छात्राएं निर्धारित तिथि के अंदर आवेदन कर सकते हैं। बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय इस वर्ष की उत्तर प्रदेश संयुक्त कृषि एवं प्रौद्योगिक प्रवेश परीक्षा (यूपीकैटेट-2022) की प्रवेश परीक्षा का आयोजन कर रहा है।

बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. एस.के. सिंह ने बताया कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए आनलाइन आवेदन बीते 01 मार्च से किये जा रहे हैं। आनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि 30 अप्रैल है।

इच्छुक छात्र-छात्राएं बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय बांदा, आचार्य नरेन्द्रदेव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या, चन्द्र शेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कानपुर तथा सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय मेरठ में संयुक्त प्रवेश परीक्षा के माध्यम से कृषि एवं कृषि से सम्बन्धित अन्य विषयों में स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश लेना चाहते हैं।

वह 30 अप्रैल तक आनलाइन आवेदन अवश्य कर दें। कुलसचिव ने बताया कि ऐसे छात्र जो विज्ञान,गणित,कृषि वर्ग के अलावा कला वर्ग से बाहरवी की परीक्षा दे रहे है या बाहरवीं कक्षा पास कर चुके है। ऐसे छात्र,छात्राऐं विभिन्न विषयों में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते है।

बीएससी (आनर्स) सामुदायिक विज्ञान कोर्स में प्रवेश लेने के इच्छुक छात्राऐं जो विज्ञान,गणित वर्ग के अलावा कला वर्ग से बाहरवी की परीक्षा दे रहे है या बाहरवीं कक्षा पास कर चुके है उनके लिए इस विषय में प्रवेश लेने का सुनहरा अवसर है। संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन16 एवं 17 जून को पूर्व निर्धारित विभिन्न शहरो के कई केन्द्रों में किया जायेगा।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker