दुल्हन ने दूल्हे को मारे थप्पड़ ही थप्पड़, दूल्हा नशे में था
दिल्लीः हमीरपुर के ललपुरा थाना क्षेत्र में रविवार रात आई बारात में रंग में भंग पड़ गया। स्टेज पर जयमाल के दौरान किसी बात से गुस्साई दुल्हन ने दूल्हे को तीन-चार थप्पड़ जड़ दिए। यह देख बाराती-जनाती सभी भौंचक रह गए। इसीबीच किसी ने पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। बताया जाता है कि बाद में पुलिस ने बीच में बड़कर समझौता कराया और शादी की रस्में शुरू हुईं। वायरल वीडियो की हिन्दुस्तान पुष्टि नहीं करता है।
जानकारी के मुताबिक हमीरपुर के ललपुरा थाना क्षेत्र के स्वासा बुजुर्ग गांव के मनोहर अहिरवार की पुत्री रीना की शादी जालौन के आटा क्षेत्र के चमारी गांव के रविकांत अहिरवार के साथ तय हुई थी। रविवार रात रविकांत बारात लेकर पहुंचा। दूल्हे ने दुल्हन के जयमाल पहनाया तो अचानक दुल्हन किसी बात पर गुस्सा गई और जयमाल को फेंकते हुए दूल्हे पर थप्पड़ों की बरसात कर स्टेज से चली गई। इसके बाद दोनों पक्षो में मारपीट शुरू हो गई, जिसमें कई लोग घायल हो गए।सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से समझौता करा दिया है और अब फिर शादी की रस्में शुरू हुईं।