एक्सिस और कोटक महिंद्रा बैंक ने MCLR आधारित लोन 0.05% महंगे किए

दिल्ली : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के बाद अब एक्सिस और कोटक महिंद्रा बैंक से भी लोन लेना महंगा हो गया है। दोनों बैंकों ने मार्जिनल कॉस्ट लेंडिग रेट (MCLR) में 5 बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी की है। एक्सपर्ट्स बताते हैं कि मार्जिन कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) पर आधारित कर्ज की ब्याज दरें बढ़ जाएंगी। इससे ग्राहकों को अब पर्सनल, ऑटो और होम लोन की EMI में ज्यादा पैसा देना होगा।

बैंक 2016 से MCLR के आधार पर कर्ज दे रहे हैं। बैंक अपने संचालन खर्च और नकदी भंडार अनुपात को बनाए रखने जैसी जरूरतों को ध्यान में रखकर MCLRर तय करते हैं। SBI प्रॉपर्टी की वैल्यू के मुकाबले कर्ज की रकम और ग्राहकों के क्रेडिट स्कोर के आधार पर अलग-अलग वैल्यू के होम लोन पर MCLR के अलावा 0.10% से 1.5% तक अधिक ब्याज लेता है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker