आशियाना बनाना हुआ महंगा
बांदा,संवाददाता। महंगाई के बोझ से आशियाना बनाना महंगा हो गया है। छह माह में सीमेंट, ईंट, सरिया, बालू, गिट्टी के दामों में 30 फीसदी तक इजाफा हुआ है। ठेकेदारी और मजदूरी भी बढ़ी है।
सरिया के दामों में एक हजार रुपये क्विंटल, सीमेंट में 50 रुपये बोरी, अव्वल दर्जे की ईंट में 600 रुपये प्रति हजार की वृद्धि हुई है। दामों में इतना उछाल कभी नहीं देखा गया।
बिल्डिंग मैटीरियल विक्रेता रामबहोरी (कालूकुआं, बांदा) का कहना है कि सरिया में 200 से 300, सीमेंट में 8 से 10 रुपये और ईंट में 100 से 200 रुपये तक बढ़ोत्तरी होती रही है।
अबकी पहली बार दामों में 30 फीसदी से अधिक दाम बढ़े हैं। ठेकेदार, कारीगर व मजदूरों ने भी 25 फीसदी तक रेट बढ़ा दिए हैं। ऐसे में भवन निर्माण में काफी गिरावट आई है।
अत्यधिक संपन्न लोग ही निर्माण करा रहे हैं। मध्यम वर्ग ने फिलहाल खुद का मकान निर्माण कराने के मंसूबे को ठंडे बस्ते में डाल दिया है।