बढ़ा टोल टैक्स यात्रियों से वसूल रहीं रोडवेज बसें

बांदा,संवाददाता। टोल प्लाजा के टैक्स में की गई वृद्धि से बांदा जनपद के यात्रियों का रोडवेज बसों में यात्रा करना 50 हजार प्रतिदिन महंगा हो गया है। प्रत्येक यात्री को औसतन 2 से 8 रुपये ज्यादा देने पड़ रहे हैं।

अलबत्ता कुछ रूटों पर टोल प्लाजा न होने से इस रूट से यात्रियों पर महंगाई की यह मार नहीं पड़ी है। किराये की बढ़ी दरें बुधवार को आधी रात के बाद से रोडवेज ने लागू कर दी हैं।

हाल ही प्रदेश में टोल टैक्स की दरों में वृद्धि कर दी गई है। रोडवेज बसों को पूर्व की अपेक्षा टोल टैक्स अब ज्यादा अदा करना पड़ रहा है। रोडवेज अपने इस घाटे की भरपाई यात्रियों से कर रहा है। किराए में वृद्धि कर दी है।

चित्रकूटधाम मंडल मुख्यालय के बांदा डिपो से प्रतिदिन 125 बसों से लगभग 10 हजार यात्रियों का आवागमन होता है। टोल टैक्स में वृद्धि के बाद बढ़े किराए से इन यात्रियों को रोजाना लगभग 50 हजार रुपये ज्यादा अदा करना पड़ रहा है।

खासकर दिल्ली, मथुरा, अजमेर, वाराणसी, लखनऊ, प्रयागराज, लखनऊ आदि रूटों पर चलने वाली बसों में यह वृद्धि की गई है। किराए में कम से कम 2 रुपये से लेकर 8 रुपये तक का इजाफा हुआ है। बढ़े हुए किराए की दरें बुधवार को आधी रात के बाद लागू कर दी गईं हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker